करेरा।आरटीसी करेरा, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में पदस्थ निरीक्षक अलंकार राव को उनकी सेवा निवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गईl अपने संक्षिप्त भाषण में उपमहानिरीक्षक आरटीसी करेरा द्वारा बताया गया कि निरीक्षक अलंकार राव ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में 35 वर्ष 6 माह की सेवाएं दी हैl
हम सबके लिए यह बड़ी खुशी की बात है कि ये स्वस्थ शरीर के साथ इस बल से सेवानिवृत्त हो रहे हैंl आर टी सी ,करेरा मैं तैनाती के दौरान इनके द्वारा विभिन्न ड्यूटियों का निर्वाहन किया गयाl इन्हें जो भी ड्यूटी सौंपी गई उसका इनके द्वारा पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से पालन किया गया l उनकी सेवानिवृत्ति पर श्री सुरेंद्र खत्री उपमहानिरीक्षक आरटीसी करेरा द्वारा उन्हें फूल माला पहनाकर गिफ्ट प्रदान किया गया l उसके बाद संस्थान में तैनात समस्त पदाधिकारियों द्वारा उन्हें फूलों से सजाई गई गाड़ी में बैठा कर गाड़ी को रस्सी से खींच कर उन्हें गेट तक छोड़ा l इस कार्यक्रम में उनके पैतृक गांव से आए हुए उनके रिश्तेदारों द्वारा भी भाग लिया गया l