करेरा। रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर में, सुरेंद्र खत्री, उप महानिरीक्षक, आरटीसी करेरा, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की अध्यक्षता में सैनिक सभा का आयोजन किया गया l सैनिक सभा के दौरान उप महानिरीक्षक द्वारा जवानों की समस्याओं के बारे में सुना तथा उन समस्याओं का निदान तत्काल ही किया गया l
इसके साथ ही उपमहानिरीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित पदाधिकारीयों को उच्च मुख्यालयों से प्राप्त निर्देशों के बारे में भी अवगत करवाया गया l डी आई जी द्वारा सैनिक सभा के दौरान डॉक्टर परमजीत कौर, चिकित्सा अधिकारी को संस्थान द्वारा अयोजित आइटीबीपी प्रशिक्षण जोन फ्रंटीयर स्तरीय साईकिल एक्सपीडिशन के दौरान जनजागरण कार्यक्रमों में प्रमुख भूमिका निभाने पर मोमेंटो प्रदान किया गया l संस्थान के 6 पदाधिकारियों निरीक्षक सुरेश चंद, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार , कांस्टेबल पन्नम मुरली, कॉन्स्टेबल रविंद्र देहरिया, कांस्टेबल सतीश कुमार तथा कांस्टेबल बी आनंद को माह फरवरी 2023 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर कैश रिवार्ड से पुरस्कृत किया गया तथा निरीक्षक अलंकार राव को उनकी उत्कृष्ट 20 वर्ष सेवा के लिए उत्कृष्ट सेवा पदक से भी नवाजा गया l सैनिक सभा के दौरान श्री शशांक गुणवंत द्वितीय कमान, श्री मनीष गौतम, उप सेनानी, श्री राज कुमार, सहायक सेनानी, श्री शिवचरण सहायक सेनानी, श्री दीदार शेख, सहायक सेनानी तथा श्री विजेंद्र सिंह सहायक सेनानी उपस्थित रहे l