याग मंडल विधान के साथ वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव नवीन वेदियों पर बिराजेंगे भगवान
करैरा।108 मुनि श्री पदम सागर जी महाराज मुनि श्री आगम सागर जी महाराज एवं मुनि श्री पुनीत सागर जी महाराज के सानिध्य में नगर में चल रहे भव्य वेदी प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आज दूसरे दिन की शुरुआत पूजन अभिषेक शांतिधारा एवं तीनों मुनिराजों के प्रवचनो से हुई जिसमें मुनि श्री ने अपने प्रवचन में कहा कि प्रत्येक प्राणी को धर्म के पथ पर निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए उसे अपने जीवन में कभी भी धर्म को नहीं छोड़ना चाहिए जिससे उसका भव और उसकी पर्याय सुधर सके मुनि श्री ने आगे कहा कि आज से ठीक 1 वर्ष पूर्व कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में करेरा जैन समाज ने भव्य पंचकल्याणक महोत्सव संपन्न कराकर एक इतिहास रचा था और आज वही इतिहास करैरा जैन समाज इस वेदी प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर पुनः दोहरा रहा है। वेदी प्रतिष्ठा के इस कार्यक्रम में आज दूसरे दिन प्रथम शांतिधारा करने का सौभाग्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव के कुबेर इन्द्र जिनेन्द्र शरण प्रमोद कुमार जैन (जैन लॉज परिबार) को एवं द्वितीय शांति धारा करने का सौभाग्य कमलेश कुमार जैन खतोरा बालों को प्राप्त हुआ। इसी क्रम में बोलियों के माध्यम से छत्र,चमर,भामंडल, कलस एवं प्रतिमाओं को विराजमान करने हेतु पात्रों का चयन किया गया।
दोपहर में पूरे भक्ति भाव से याग मंडल विधान का आयोजन किया गया जिसमें संपूर्ण जैन समाज करेरा ने हिस्सा लेकर विधान को पूरे वैभव एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न किया। न्यू कॉलोनी मंदिर कमेटी ने बताया की बेदी प्रतिष्ठा के अंतिम दिन 24 पालकीओं के साथ श्री जी की भव्य शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस मंदिर जी में पहुंचेगी जहां अभिषेक शांतिधारा पूजन उपरांत समस्त जैन समाज का वात्सल्य भोज रखा गया है कमेटी सभी जैन समाज से विनम्र अपील करती है कि वह अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर अधिक से अधिक संख्या में आकर धर्म लाभ प्राप्त करें