करैरा।नगर के युवा कवि प्रमोद गुप्ता भारती की ग्यारहवीं काव्य कृति “तुम्हारी बस्ती में” और सौरभ तिवारी सरस की काव्य कृति “सूरज नहीं ढला करता” का विमोचन डीआईजी आईटीबीपी आरटीसी करैरा सुरेन्द्र खत्री के मुख्य आतिथ्य में एवं करैरा एसडीएम दिनेश चन्द्र शुक्ला की अध्यक्षता में किया जावेगा।
इस अवसर पर शिवपुरी ,कोलारस एवं पिछोर के साहित्यकार भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
साहित्यकार प्रमोद गुप्ता भारती की एक साथ दस पुस्तकें ब्लू रोज पब्लिकेशन दिल्ली से पूर्व में प्रकाशित हो चुकीं हैं जिनमें प्यारा बस्ता, मंजिल तो मिलेगी, जीवन घट रीत गया, सबके दांत बिषैले हैं, पत्थर पिघल रहे हैं, आजादी अभी अधूरी है, एक दीपक तुम जलाओ, कक्का हेरत रह गए बाट, मोती अनमोल रिश्तों के और अनंत सृजन.
यह उनकी ग्यारहवीं कृति है।
इस अवसर पर दोनों साहित्यकारों को करैरा के साहित्यकार घनश्याम योगी, डॉ राजेन्द्र गुप्ता, रमेश वाजपेयी, सतीश श्रीवास्तव, चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव, डॉ ओमप्रकाश दुबे, प्रभुदयाल शर्मा, भोगीलाल विलैया,सुरेश बंधु, इंजीनियर एसपी श्रीवास्तव, अरविंद बेड़र सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी, पत्रकार एवं गणमान्य नागरिकों ने बधाई दी है।