शिवपुरी। जिला हॉकी एसोसिएशन द्वारा स्थानीय पोलोग्राउंड पर सीनियर राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए 6 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप प्रारंभ किया। जिला हॉकी संघ के सचिव के अनुसार स्टेडियम में स्तिथ एस्ट्रो टर्फ पर जिला खेल अधिकारी द्वारा समय का अभाव बताया गया और इस कारण एस्ट्रो टर्फ न मिलने और 1000 रुपए मेंटेनेंस प्रतिदिन के हिसाब से मांगे गए।
गरीब खिलाड़ी और पढ़ने वाले खिलाड़ी कहां से इतना पैसा लायेंगे। जिसके कारण शिवपुरी शहर के होनहार खिलाड़ी जो के राष्ट्रीय स्तर पर और राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, उनको धूल और मिट्टी भरे पोलो ग्राउंड पर हॉकी खेलना पढ़ रही है। कैंप को पोलो ग्राउंड पर धूल मिट्टी में लगाना पढ़ रहा है। ये शिवपुरी शहर के लिए अफसोस की बात है की एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम होते हुए और हमारी अपनी शहर की विधायक और खेल मंत्री का क्षेत्र होते हुए भी खिलाड़ियों को धूल में खेलना पढ़ रहा है।