करेरा।आरटीसी करेरा भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल से शशांक गुणवंत, द्वितीय कमान के नेतृत्व में तथा सुरेंद्र खत्री, उपमहानिरीक्षक, आरटीसी करेरा के दिशा निर्देशन में 6 फरवरी 2023 को आरंभ ट्रेनिंग जोन स्तरीय साईकिल , एक्सपीडिशन, आरटीसी करेरा से अपनी 310 किलोमीटर की यात्रा भौंती, खनियाधाना, बामोर कला, चंदेरी, बांसी,तालबेट, बड़ोरा , ओरछा,झांसी होते हुए अपनी यात्रा पूर्ण कर आज 12 फरवरी को आर टी सी करेरा वापिस पहुंचा।
सर्वप्रथम दिनारा में गांव वासियों ने हार पहना कर स्वागत कियाl अपने 310 किलोमीटर साइकिल यात्रा के दौरान यह साइकिल एक्सपीडिशन शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भौंति, शासकीय सनराइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल खनियाधाना, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामोर कला, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदेरी, एस आर बी इंटर कॉलेज बांसी, गवर्नमेंट इंटरमीडिएट कॉलेज बांसी, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज तालबेहट, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़ौदा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओरछा में रुका जहां टीम द्वारा हाई जंप का इवेंट का आयोजन बच्चों के लिए करवाया गया l उपरोक्त सभी स्कूलों में लगभग 390 छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l हाई जंप इवेंट में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समस्त बच्चों को श्री सुरिंदर खत्री, उपमहानिरीक्षक आरटीसी, करेरा द्वारा विशेष रूप से भेजी गई जनरल नॉलेज की लगभग 47 किताबें वितरित की गई l प्रत्येक स्कूल में लाइब्रेरी हेतु भी लगभग 12 किताबें जर्नल नॉलेज की भेंट की गईl लगभग सभी स्कूलों में डॉक्टर परमजीत कौर चिकित्सा अधिकारी द्वारा लड़कियों को पर्सनल हाइजीन तथा स्वस्थ रहने के संदर्भ में लेक्चर दिया गया l श्री शशांक गुणवंत, द्वितीय कमान, टीम लीडर द्वारा स्कूलों में बच्चों को आइटीबीपी में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित किया तथा उन्हें भर्ती के नियमों के बारे में जानकारी प्रदान की l निरीक्षक राकेश डोगरा द्वारा स्कूलों में स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल सरंक्षण तथा लघु उद्योग के बारे में जानकारी दी गई l टीम द्वारा यात्रा के दौरान रास्ते में आने वाले ऐतिहासिक स्थलों चंदेरी फोर्ट, राजघाट डैम, गोविंद सागर, तलभेत फोर्ट,माता टीला डैम, सुकमा डुकमा डैम, ओरछा टेंपल, ओरछा फोर्ट, अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद अज्ञवास स्थल सातर, ओरछा तथा महारानी लक्ष्मीबाई झांसी फोर्ट का भी भ्रमण किया l टीम द्वारा ओरछा में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया l टीम का आरटीसी करेरा पहुंचने पर श्री सुरिंदर खत्री, उपमहानिरीक्षक, अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों, जवानों तथा प्रशिक्षणार्थियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत कियाl संस्थान में मुख्य गेट से लेकर क्वार्टर गार्ड तक स्वागत में 75 जवान 75 तिरंगा लेकर खड़े किए गएl जवानों द्वारा भारत माता की जय तथा वंदे मातरम के नारों के साथ टीम का स्वागत किया l उपमहानिरीक्षक, आरटीसी करेरा तथा समस्त साईकिल टीम आइटीबीपी की तरफ से उपरोक्त सभी स्कूल प्रधानाचार्यों का टीम का स्वागत तथा साईकिल एक्सपीडिशन के दौरान किए गए सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं lइसके साथ ही उन सभी ग्रामवासियों का भी धन्यवाद करते है, जिन्होंने इस साइकिल यात्रा के दौरान रास्ते में टीम का स्वागत कियाl