करेरा । विधानसभा क्षेत्र करेरा में विकास यात्रा आज सातवें दिन भी निकाली गई,जिसका प्रारंभ ग्राम पंचायत समोहा ब्लॉक नरवर से किया गया,ग्राम समोहा में विकास यात्रा के पूर्व महिलाओं एवं अधिकारियों द्वारा एक रथ जिसमे डीजे बज रहा था, निकालकर कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमे जल ही जीवन है घर घर नल हो, गीत बजाया गया, इसके बाद पंचायत मुख्यालय पर हितग्राहियों को हितलाभ वितरण कर योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष पुष्पेंद्र जाटव, पूर्व विधायक शकुंतला खटीक, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार खटीक, मंडल अध्यक्ष करेरा हेमंत शर्मा, जिला पंचायत सदस्य अंशुमान रावत,सहित अनेक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि गण जिनमें जनपद सदस्य,सरपंच पंच सहित खंड स्तरीय विभाग प्रमुख अपने मैदानी अमले के साथ उपस्थित थे। आज की विकास यात्रा मैं तहसीलदार नरवर विजय शर्मा, तहसीलदार करेरा अजय परसेडिया, नायब तहसीलदार दिनेश चौरसिया, बीआरसी विनोद तिवारी जिला महिला बाल विकास से पवन तिवारी, परियोजना अधिकारी रवि रमन पाराशर सहित करेरा तथा नरवर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ब्रह्मेंद्र गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।