करैरा।दो वर्षो बाद पुनः एक दूसरे के साथ रहने हुए सहमतपति पत्नी जानकारी के अनुशार
डबरा निवासी मोहिनी(परिवर्तित नाम) का विवाह तहसील करेरा निवासी देवेंद्र से पांच वर्ष पूर्व हुआ था। दोनो के मध्य पारिवारिक समन्वय के कारण विवाद इतना बढ गया कि दोनो दो वर्षो से एक दूसरे से अलग रहकर न्यायालय की शरण लेना पडी और न्यायालय प्रदीप कुशवाह प्रथम जिला न्यायाधीश के समक्ष तलाक का दावा दायर किया। जिसका न्यायाधीश प्रदीप कुशवाह के अथक प्रयास से एवं अभिभाषकगण की लगातार काउसलिंग से पति पत्नि ने विवाद का अंतिम निराकरण किया।
न्यायालय परिसर करैरा में दिनांक 11 फरबरी 2023 नेशनल लोक अदालत का सादे समारोह में शुभारंभ किया गया। अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति एवं जिला न्यायाधीश डी एल सोनिया ने मां सरस्वती पर माल्यार्पण कर विवाद विहीन विश्व की कामना के जनक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन कर लोक अदालत के मंच को विवाद के अंतिम समाधान का केन्द्र बताया। लोक अदालत के आयोजन पर सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम योगी ने सरस्वती वंदना का गायन कर वातावरण को सुमधुर बनाया। न्यायालय करैरा में कुल 06 खण्डपीठ गठित की गई जिसमें 04 खण्डपीठ व्यवहार न्यायाधीश न्यायालयों की एवं 02 खण्डपीठ जिला न्यायाधीश की होकर उक्त खण्डपीठों में कुल 1306 प्रकरण रैफर कर रखे गये। जिसमे से 229 प्रकरण निराकृत हुए। विधुत प्रकरणो के लिये पृथक से खण्डपीठ गठित कर उक्त खण्डपीठ में 96 प्रकरण धारा 135 लिटिगेशन में एवम प्रिलिटगेशन के 104 प्रकरणों निराकृत होकर 2610000 राशि की वसूली विशेष न्यायाधीश डी एल सोनिया द्वारा कराई गई। बैंक के प्रिलिटिगेशन प्रकरणों में कुल 15 प्रकरण निराकृत किए जाकर 1310000 रुपए की वसूली की गई।नगरपरिषद करेरा के प्रिलिटिगेटिशन के 06 प्रकरण राशि 24980 .रुपए जलकर में एवम समेकित कर के …02 प्रक्रणो में 11912 रुपए की वसूली की गई।न्यायाधीश प्रदीप कुशवाह, महेश कुमार वर्मा, श्रीकृष्ण बुखारिया, , श्रीमति कमला गौतम, सुश्री मोनिका यादव की खण्डपीठ में प्रकरणों का निराकरण किया गया।