भारत तिब्बत सीमा पुलिस के प्रशिक्षण संस्थान, आरटीसी करेरा में संस्थान प्रमुख
डीआईजी सुरिंदर खत्री के निर्देशन में आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन द्वारा हर घर ध्यान से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के 700 कर्मियों के अलावा बल कर्मियों के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। डीआईजी
सुरिंदर खत्री ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के सहयोग से जीवन के सभी क्षेत्रों के व्यक्तियों के लिए ध्यान एवं मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित परिचयात्मक सत्र आयोजित करवाया जा रहा है , जिसके अंतर्गत लयबद्ध सांस लेने की क्रिया तथा विभिन्न प्रकार के योग आदि के बारे में सिखाया गया ।

यह कार्यक्रम स्वयं को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने तथा तनाव प्रबंधन के लिए मददगार साबित होगा। निसंदेह हमारे जवान तथा उनके परिवार के सदस्यों को इस कार्यक्रम का लाभ मिलेगा । हम भविष्य में भी इस प्रकार के लाभदायक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे ताकि हमारे जवान व उनके परिवार शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें।