गुना। बमौरी विधानसभा अंतर्गत ग्राम पांचोरा में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के वार्षिक उत्सव में भाजपा नेता ओ एन शर्मा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे।
बच्च्यो द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए,शर्मा ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों उनके अभिभावकों एवं पधारे हुए सभी गणमान्य नागरिकों को संबोधित किया ।
कार्यक्रम में श अरविंद धाकड (जिला पंचायत अध्यक्ष गुना), रामेश दत्त शर्मा (ग्राम शिक्षण समिति अध्यक्ष), ब्रजकुमार रघुवंशी (ग्रा.शि.समिति सचिव गुना),भगवान लाल शर्मा(प्रांतीय समिति सदस्य),श्रीमती गायत्री बाई धाकड़ (सरपंच पाँचोर),श्रीमती गौराबाई लोधा (चक सिलावटी(भूराचक) सरपंच), रिंकू नखराली उपस्थित रहे।