करेरा। आज 2 फरवरी 2023 को आईटीबीपी आरटीसी करेरा ने दुमघना गांव तक 20 किलोमीटर रूट मार्च किया। इस प्रशिक्षण गतिविधि में सेक्शन लीडरशिप कोर्स के 160 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। आईटीबीपी की पार्टी ने ग्रामीणों से बातचीत की और बच्चों को मिठाई बांटी। पार्टी का नेतृत्व सहायक सेनानी दीदार शेख एवं इंस्पेक्टर मनु चौबे ने किया। डीआईजी आरटीसी करेरा ने बताया कि गांवों के साथ प्रशिक्षुओं की इस तरह की बातचीत से न केवल ग्रामवासियो में सुरक्षा की भावना पैदा होगी बल्कि प्रशिक्षुओं को यह भी सीखने को मिलेगा कि देश के संकटग्रस्त हिस्सों में लोगों का दिल और दिमाग कैसे जीता जा सकता है।
Similar Posts
error: Content is protected !!