मानपुरा । पिछोर के मानपुरा गांव का बेटा अशोक कुमार चौरसिया जो कि सी आर एफ में हेड कांस्टेबल के पद पर पदस्थ था को पुणे महाराष्ट्र में सुबह परेड के समय ह्रदय गति रूक जाने से निधन हो गया। खबर लगते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई गांव की हर एक गली में सन्नाटा सा पसरा है। बताया गया है कि अशोक चौरसिया पिता पीतम चौरसिया के यहां एक गरीब परिवार मे जन्म 09 मार्च 1976 को मनपुरा गांव में हुआ था मनपुरा गांव में ही अध्ययन किया उसके बाद बर्ष 2000 में भारतीय सेना सीआरपीएफ मैं जीडी के पद पर चयनित होकर बटालियन 242 में सूबेदार के पद पर महाराष्ट्र पुणे में पदस्थ थे। तब से ही मातृभूमि की सेवा करते रहे।
आज 28 जनवरी को परेड ग्राउंड में अचानक दिल का दौरा पड़ने से वह ड्यूटी पर ही इस दुनिया को अलविदा कह गए। इस समाचार की सूचना से पूरे इलाके में मातम छा गया। परिजनों का कहना है कि हमें गर्व है कि हमारा बेटा देश की सेवा करते करते शहीद हो गया और हमे अभी फोन पर ही सूचना दी गई है। उनका पार्थिव शरीर कल 29 जनवरी को निज निवास मनपुरा बस स्टैंड पर पहुँचेगा।
जहाँ उनके साथी शहीद जवान के सम्मान में समस्त ग्राम के लोगों ने गर्व करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम व जवान की अन्तिम यात्रा सिरसौद चौराहे से मनपुरा बस स्टैंड तक बड़े पैमाने से तिरंगा वाहन रैली निकलेगी। जिसका समय रविवार को दोपहर तीन बजे सिरसौद चौराहे से मनपुरा के लिए प्रस्थान करेंगी।