करेरा। बगीचा सरकार की पावन धरा नगर करैरा में श्रीराम महायज्ञ का भव्य आयोजन खाती बाबा मंदिर ख़ासियो का बाग जुझाई रोड़ पर 22 मई 2023 सोमवार प्रारंभ होकर 30 मई 2023 दिन मंगलवार को पूर्ण आहुती एवं विशाल भंडारा से समापन होगा। श्रीराम महायज्ञ का आयोजन संत शिरोमणि पागल दास महाराज एवं दीपू भगत जी के सानिध्य में होगा।
यज्ञ की तैयारियों को लेकर आगामी बैठक श्री खाती बाबा दरबार मे 30 जनवरी दोपहर 2 बजे होगी। नागर व आसपास के भक्तजन दरबार में पधार कर श्री श्री 1008 श्री खाती बाबा का आशीर्वाद प्राप्त कर श्रीराम महायज्ञ में अपने अमूल्य समय का विशेष योगदान कर महायज्ञ में भागीदार बन सकते है।