प्रदेश के लाखों कर्मचारी अपनी ज्वलंत मांग पुरानी पेंशन को लेकर लामबंद होने लगे है इसी को लेकर उन्होंने आज करेरा में समीक्षा बैठक के दौरे पर पधारे प्रभारी मंत्री महेंद्र सिसोदिया को दो सूत्रीय ज्ञापन दिया। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली के संभागीय अध्यक्ष धर्मेंद्र जैन अमोल ने बताया कि राजस्थान ,छत्तीसगढ़ ,पंजाब और अभी हिमाचल की सरकार द्वारा अपने प्रदेश के कर्मचारियों के लियॆ पेंशन की घोषणा कर प्रदेश के कर्मचारियों में भी एक आस जगा दी , ज्ञापन प्रस्तुत कर मांग की कि मप्र में भी पुरानी पेंशन लागू की जाये, इसके अलावा अध्यापक संवर्ग को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ देकर तत्काल पदोन्नति भी की जाये। ज्ञापन देने वालों में बृजेन्द्र बैश, रामबाबू कर्ण , चंदभान बुंदेला , जितेंद्र बैश ,रामबरन लोधी , उपेंद्र श्रीवास्तव , नीरज श्रीवास्तव , नरेंद्र महते , सोनू सोनी , चंदन सिंह ,मनेश्वर राम ,कल्याण पाल सहित दो दर्जन से अधिक कर्मचारी उपस्थित थे
Similar Posts
error: Content is protected !!