(45 युवक- युवतियों सहित समाज के लोगों ने लिया बढ़चढ़कर भाग)
विभिन्न बोलियाँ लगाकर सेवाकार्य किये अपने नाम
दौसा। महात्मा ज्योतिबा फूले सेवा संस्थान, दौसा के तत्वावधान में आयोजित पंचम विवाह सम्मेलन के निमित्त द्वितीय परिचय सम्मेलन का आयोजन सैनी समाज छात्रावास, गणेशपुरा रोड, दौसा पर आयोजित किया गया।
अतिथियों के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अथितिगणों में छोटूराम सैनी संरक्षक छात्रावास, छात्रावास अध्यक्ष गिरधारी लाल सैनी, मूलचन्द सैनी नगर अध्यक्ष, ईश्वर सैनी तहसील अध्यक्ष दौसा, सरपंच ओमप्रकाश सैनी गणेशपुरा, गिर्राज प्रसाद सैनी भांडारेज, भगवान सहाय सैनी भांडारेज, रामकिशन सैनी नांगल, रामखिलाड़ी बड़ागांव संस्थान रहे।
सचिव सुरेश सैनी भालका ने बताया दिनांक 21 फरवरी 2023 मंगलवार फुलेरा दोज का सैनी समाज का पंचम सामूहिक विवाह सम्मेलन रखा गया है, जिसका तृतीय परिचय सम्मेलन का आयोजन रविवार को आयोजित किया गया, जिसमें 35 युवक-युवतियों ने भाग लेकर अपना परिचय प्रस्तुत किया।
गिरधारी लाल सैनी अध्यक्ष छात्रावास ने परिचय सम्मेलन करवाने के उद्देश्य व होने वाले लाभ से सभी को लाभान्वित किया।
अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सैनी आढ़तिया ने कार्यकारिणी विस्तार कर नए सदस्यों का मंच से स्वागत किया। साथ ही सभी पधारे हुए समाज बंधुओं व अतिथियों का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
मीडिया प्रभारी कवि कृष्ण कुमार सैनी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान भामाशाहों द्वारा विभिन्न विषयों पर बोलियां लगाकर व सहयोग की घोषणाएं की गई। जिनमें प्रधान कुण्ड की 61 रुपए में प्रेम देवी जयपुरी ने, प्रधान कलश की 21रुपये में ओमप्रकाश सैनी सरपंच गणेशपुरा ने, प्रधान ध्वज की 51 हजार रुपये में डॉ. रामेश्वर प्रसाद सैनी ने, पत्तल उठाने की 21 हजार रुपये भालका का बास ने बोलियाँ लगाई। परोसने की जिम्मेदारी भांडारेज व छात्रावास के छात्रों ने जिम्मेदारी ली।
इस दौरान लल्लू प्रसाद सैनी गुरुजी, कालूराम पटेल, शंकर लाल सैनी पूर्व नगर अध्यक्ष, छोटेलाल सैनी कोषाध्यक्ष, शिवचरण सैनी अध्यापक, दीपचन्द सैनी सैंथल, कानाराम सैनी भालका, संजय करेड़ीवाल, राजेन्द्र प्रसाद सैनी भांडारेज, जगदीश महल, कमलेश लक्ष्मीपुरा, महाराज सिंह आदि समाज बन्धु उपस्थित रहे। मंच संचालन मीडिया प्रभारी कवि कृष्ण कुमार सैनी व छात्रावास सचिव रंगलाल सैनी ने सामूहिक रूप से किया।