करेरा। नगर के शाकुंतलम पब्लिक हाईस्कूल में आज राखी मेकिंग कम्पटीशन का आयोजन किया गया। स्कूल डायरेक्टर डॉ बृजेश अग्रवाल ने बताया कि आयोजन में नर्सरी से कथा 9 तक के बालक बालिकाओं ने हिस्सा लिया। नर्सरी से यूकेजी क्लास के बच्चे घर से राखी बनाकर लाए थे।
वही क्लास 1 से 9 के बच्चों ने लाइव कम्पटीशन में हिस्सा लिया। राखी बनाने की गतिविधि हर शनिवार को विद्यालय में होने बाली कल्चरल एक्टीविटी का हिस्सा बानी जिसमे लगभग 200 बच्चो ने शामिल हुए थे। तीन समूह सब जूनियर,जूनियर,सीनियर में आयोजित इस प्रतियोगिता में हर समूह में से तीन बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा जिनकी बनाई गई राखियां चयनित होंगी।