करेरा। वीडियो वायरल होने और एफआईआर दर्ज होने के बाद करैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ प्रभारी बीएमओ में फिर बदलाव हुआ है।यहां पदस्थ डॉ देवेंद्र खरे को अब प्रभारी बीएमओ बनाया गया है जिसका आदेश भी सीएमएचओ ने जारी कर दिया है।
बता दे कि करेरा बीएमओ की कुर्सी पर आया राम गया राम का हाल हो गया है।यहां कुछ दिनों पहले दिनारा में पदस्थ डॉ अरविंद अग्रवाल को बीएमओ का प्रभार दिया था लेकिन वह ज्यादा दिन नही टिक पाए कुछ दिनों उनका एक वीडियो शोसल मीडिया पर आया था जिस पर आपत्ति कर उनके विरुद्ध भीम आर्मी ने FIR भी दर्ज कराई थी। इसके बाद इस मामले में अब उनकी BMO शिप के कुर्सी छिन गई।अब यहां पदस्थ मेडिकल ऑफिसर देवेंद्र खरे को बीएमओ का प्रभार दिया गया है।