करैरा। सपोर्ट वाहिनी आइटीबीपी करेरा अभय चन्द, सेनानी सपोर्ट वाहिनी आइटीबीपी के नेतृत्व में भारत की आजादी का अमृत महोत्सव तले “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय क्षेत्र करैरा में तिरंगे के साथ भव्य रैली निकाली गई उक्त रैली में स्कूली बच्चों के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन तथा स्थानीय बाशिंदों एवं दुकानदारों द्वारा भाग लिया गया। रैली के दौरान देश भक्ति के गानों एवं भारत माता के जयकारों ने सभी में जोश भर दिया इस कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय लोगों में देश प्रेम की भावना को जागृत करना और नागरिकों को स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर भारत का आजादी का अमृत महोत्सव योजना के अंतर्गत “हर घर झंडा” कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया तथा सबसे उत्कृष्ट शमा तब देखने मिला जब समूचा बाजार पुरुष महिला इस अभियान से खुद-ब-खुद जुड़ते चले गए ।
इस तिरंगा रैली का मुख्य उद्देश्य यह था कि हर भारतीय को फ्लैग कोड ऑफ इंडिया 2002 में भारत सरकार द्वारा आंशिक संशोधन जो के 30.12.2021 को किया गया है के बारे में जानकारी देना और दिनांक 13 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2022 तक तिरंगे की शान में इसे एक त्यौहार के तौर पर मनाया जा कर विश्व कीर्तिमान स्थापित करना था इस तिरंगा रैली में सपोर्ट वाहिनी के समस्त अधिकारीगण और जवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और संकल्प लिया कि हम सभी तिरंगे की आन बान और शान की खातिर अपना सर्वस्व न्यौछावर कर सकते हैं जो कि हमारे बल के आदर्श वाक्य “शौर्य दृढ़ता कर्म निष्ठा” को चरितार्थ भी करता है।