करेरा।आरटीसी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य पर अमृत महोत्सव के तहत गांव कडोरा लोधी में “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl कार्यक्रम का आयोजन शासकीय माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय कडोरा लोधी में किया गयाl सर्वप्रथम गांव पहुंचने पर ग्राम सरपंच एवं गणमान्य व्यक्ति द्वारा सुरेंद्र खत्री, उपमहानिरीक्षक आरटीसी, करैरा का पुष्प माला पहनाकर स्वागत कियाl
उसके बाद शासकीय प्राथमिक विद्यालय कडोरा लोधी में स्कूल स्कुली बच्चों तथा गांव की महिलाओं द्वारा कुल 20 फलदार पौधों का पौधा रोपण किया गया lइसके बाद स्थानीय ग्रामीण ग्रामिणो तथा बच्चों को स्कूल में लगाई गई हथियार प्रदर्शनी दिखाई गई l हथियार प्रदर्शनी में 81 एमएम मोटर, ग्रेनेड, स्नाइपर राइफल एवं बायना कूलर रखा गया थाl जिसे ग्रामीणों ने बहुत ही शौक से देखा lस्थानीय ग्रामीणों को अपने संबोधन में सुरेंद्र खत्री, उपमहानिरीक्षक ,आरटीसी करेरा द्वारा कहा गया कि आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य पर अमृत महोत्सव के तहत “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम का आयोजन भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, आरटीसी करेरा द्वारा दिनांक 15.08. 2022 तक किया जाएगा lइसके तहत नजदीकी गांव में जाकर हमारे द्वारा पौधारोपण किया जाएगा और धरती को हरा-भरा तथा प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए हम हर गांव वासी को प्रेरित करेंगेl हर गांव में झंडा रैली निकाली जाएगी l सुरेंद्र खत्री, उपमहानिरीक्षक ने बच्चों को कैरियर गाइडेंस की जानकारी भी प्रदान कीl इस तिरंगा रैली में गांव के अलावा आसपास के गांव की जनता ने बढ़ चढ़कर भाग लियाl कार्यक्रम के अंत में श्री सुरेंद्र खत्री, उपमहानिरीक्षक द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय कटोरा लोधी के पुस्तकालय के लिए पुस्तकें भेंट की गई lस्कूली बच्चों तथा ग्रामीण महिलाओं ने देशभक्ति गीत गाकर कार्यक्रम को और अधिक रंगारंग बनाया lइस कार्यक्रम में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के पदाधिकारियों के अलावा श्री पुनाराम प्रजापति, ग्राम प्रधान कटोरा लोधी, श्री राम सहाय, उपप्रधान, कुमारी ज्योति चौरसिया, प्रधान अध्यापक शासकीय माध्यमिक विद्यालय कटोरा लोधी, श्री बाबूलाल दिनाकर प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय कडोर लोधी, श्री रामकृष्ण यादव सचिव सहित राज्य ग्रामीण आजीविका समूह की लगभग 50 महिलाएं तथा लगभग 400 ग्रामीण भी शामिल थेl