शिक्षक एक सभ्य समाज का निर्माण करता है.

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares


सुरेन्द्र सिंह बुंदेला की सेवा निवृत्ति अभिनंदन समारोह सम्पन्न.


दिनारा।दवरा दिनारा में पदस्थ शिक्षक सुरेंद्र सिंह बुंदेला की सेवानिवृत्ति पर अभिनंदन समारोह का आयोजन उनके दोनों सुपुत्र सत्येंद्र सिंह एडवोकेट एवं अजय प्रताप सिंह ADPO और दोनों बहुओं श्रीमती राखी सिकरवार, सिविल जज,श्रीमती चंचल राठौर सिविल जज ने अपने पिता की सेवानिवृत्ति पर एक भव्य आयोजन रखा.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सोलंकी ने कहा कि बुंदेला ने शिक्षा विभाग और समाज में अपने कार्य व्यवहार की अमिट छाप छोड़ी है करैरा वार एशोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सिंह सिकरवार ने अपने उद्बोधन में शिक्षक सुरेन्द्र सिंह बुंदेला के परिवार की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा यह क्षेत्र में एक आदर्श परिवार है और समाज के लिए अनुकरणीय भी है.
करैरा के साहित्यकार सतीश श्रीवास्तव ने कहा कि श्री बुंदेला अच्छे शिक्षक, अच्छे समाजसेवी,और एक अच्छे इंसान के रूप में जाने जाते हैं.
इस अवसर पर अन्य विभाग अधिकारी और समाजसेवियों ने भी अपने विचार रखे.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, शिक्षा विभाग के अधिकारी, मित्रों की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमामयी बनाया जिनमें प्रमुख रूप से जसवंत जाटव (कैविनेट मंत्री दर्जा ), विजय शर्मा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,
पुष्पेंद्र जाटव जनपद अध्यक्ष करेरा, ब्रजेश यादव जनपद अध्यक्ष दतिया, डॉ एन. एस. चौहान डी एच. ओ. शिवपुरी, शिवानी यादब जनपद उपाध्यक्ष करैरा ,सतीश श्रीवास्तव साहित्यकार, CBS सोलंकी बी ई ओ, अरविंद यादव संकुल प्रभारी मुकेश शर्मा अमर सिंह लोधी, नीटू दुवे जनपद सदस्य दिनारा , महेंद्र सिंह सिकरवार बार अध्यक्ष करैरा , गोपाल सिंह तोमर प्रदेश अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट
शिवराज सिंह सिकरबार , मनीष सिंह चौहान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अ भा.क्ष. महासभा उत्तर प्रदेश
राहुल सिंह परमार मंडल अध्यक्ष रक्सा , मनोज सिंह चौहान जिला लोक अभियोजक दतिया, संदीप सरागवी जी जन सेवा समिति अध्यक्ष झाँसी, हर्षजीत शिंदे जी, अनेक पुलिस, न्याय, राजस्व विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. सभी अतिथियों ने बुंदेला की सेवानिवृत्ति पर बधाई दी और स्वागत सम्मान किया.
कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक महेश लोधी ने किया तथा आभार सतेंद्र सिंह ने किया.

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!