करैरा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करैरा के प्रभारी बीएमओ के विरुद्ध आज थाना करैरा में SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।मामला भीम आर्मी के महेंद्र बौद्ध ने दर्ज कराया है। मामले की बजह शोसल मीडिया पर वायरल वह वीडियो बताया गया जिसमें बीएमओ जाति सूचक और आपत्तिजनक शब्दो का उपयोग कर रहे है।
जानकारी के अनुसार करैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ प्रभारी बीएमओ डॉ अरविंद अग्रवाल का कल शोसल मीडिया पर एक वीडियो आया था जिसमे वह ठहाकों के साथ SC/ST कर्मचारियों, नेताओ के प्रति जातिसूचक शब्द बोल रहे है,इतना ही नही अपने एक स्टाफ का नाम लेकर अमर्यादित शव्दों का प्रयोग कर रहे है।इस वीडियो पर भीम आर्मी के महेंद्र बौद्ध ने आपत्ति जताते हुए एक लिखित आवेदन थाना करैरा में दिया आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है। मामले जब बीएमओ का पक्ष जानने के लिए उनके मोवाइल पर सम्पर्क किया तो वह बन्द आया।
Similar Posts
error: Content is protected !!