करैरा। जनपद के बाद अब नगर पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव की बारी है।इसके लिए पहले 2 अगस्त की तारीख तय की गई थी लेकिन अब इसमें संशोधन किया गया है। करैरा नगर पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया अब 2 के स्थान पर 3 अगस्त को होगी और इसके लिए एसडीएम दिनेशचंद्र शुक्ला को रिटर्निंग ऑफीसर बनाया गया है।
जिला कलेक्टर ने आज निर्वाचन का संशोधित कार्यक्रम भी जारी किया है। हालांकि नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए भी एक ही नाम अब तक सामने आया है शारदा रामस्वरूप रावत का,इस लिए यह चुनाव भी निर्विरोध होने की पूरी संभावना है।उपाध्यक्ष पद के लिए अभी स्थिति स्पष्ट नही है क्यो की इसके लिए कई नाम चर्चा में है जिनमे असलम खान, राजीव सिकरवार,संजय गुप्ता,और राकेश दुबे शामिल है।