नरवर।नरवर जनपद पंचायत अध्यक्ष पद इस वार फिर भाजपा के कब्जे में रहा है।यहां प्रियंका गौरव पाल निर्विरोध जनपद अध्यक्ष चुनी गई है। प्रियंका भाजपा नेता व पाल बघेल समाज महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल पाल दद्दा के बेटे गौरव की धर्मपत्नी हैं।
जनपद पंचायत कार्यालय में हुए चुनाव में निर्विरोध भाजपा जनपद अध्यक्ष बनने पर जनपद कार्यालय के बाहर भाजपाइयों ने जमकर जश्न मनाया। ढोल नगाड़ों के साथ पटाखे फोड़े और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। बहू के निर्विरोध जनपद अध्यक्ष बनने पर गोपाल पाल ने कहा कि पूरे क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास करेंगे। जनपद के कार्य क्षेत्र में आने वाली सभी मूलभूत समस्याओं को पूरी ईमानदारी से उन सभी समस्याओं का निराकरण करेंगे। पीठासीन अधिकारी और करैरा एसडीएम दिनेशचंद्र शुक्ला ने शांतिपूर्वक चुनाव हुए। इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।
Similar Posts
error: Content is protected !!