कोलारस । जनपद पंचायत बदरवास में बुधवार को जनपद पंचायत के अध्यक्ष – उपाध्यक्ष के लिये चुनाव की प्रक्रिया के दौरान अध्यक्ष पद पर रामवीरसिंह यादव समर्थक मीराबाई परिहार 05 वोटो से चुनाव जीतकर बदरवास जनपद की अध्यक्ष निर्वाचित हुई वहीं उपाध्यक्ष पद पर तीन नामों को लेकर माथा पच्ची के बीच मोहर सिंह पड़रिया को आम सहमति से निर्विरोध जनपद पंचायत बदरवास का उपाध्यक्ष बने।
बदरवास जनपद पंचायत के दो बार उपाध्यक्ष रहे रामवीर सिंह यादव अलावदी वालों के द्वारा इस बार अध्यक्ष पद के लिये मीरा बाई परिहार को चुनाव मैदान में उतारा उन्हें 14 मत प्राप्त हुये जबकि विपक्षी उम्मीदवार मुन्नी बाई को 09 मत प्राप्त हुये जबकि जनपद सदस्य का एक मत निरस्त हुआ तथा एक जनपद सदस्य अनुपस्थित रहे इस प्रकार बदरवास जनपद पंचायत पर लगातार तीसरी बार रामवीर सिंह यादव का वर्चस्व कायम रहा जबकि उपाध्यक्ष पद को लेकर रामवीर सिंह यादव के साले एवं भतीजे के दो नामों में से सहमति न बन पाने के कारण तीसरे नाम षिवनंदन पड़रिया के परिवार से मोहर सिंह पड़रिया के नाम पर आम सहमति बनने से निर्विरोध उपाध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न हुआ।