शिवपुरी। मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना अनुसार मड़ीखेड़ा बांध एवम मोहिनी बांध के संग्रहण क्षेत्र में बारिश होने की सूचना प्राप्त हुई है।
जिससे मड़ीखेड़ा बांध से विद्युत उत्पादन बढ़ाकर 72 मशीन घंटे किये जाने से पानी का संग्रहण मोहिनी बांध में होने तथा मड़ीखेड़ा बांध में पानी की आवक बढ़ने से दिनांक 23/7/22से गेट खोलकर सिंध नदी में पानी छोड़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए मोहिनी बांध नरवर के गेट खोलकर सिंध नदी में लगभग 600 से 1000 क्युमेक्स पानी दिनांक 23/7/22 को छोड़ने की संभावना है।अतः सभी आमजन को सूचना दी जाती है कि नदी के आसपास के क्षेत्र से दूर रहे एवम अन्य नागरिको को भी सूचित करें।