करेरा। एक सप्ताह से नगर में विद्युत आपूर्ति निरंतर ना होने से अनुविभागीय अधिकारी करेरा दिनेश चंद्र शुक्ला ने विद्युत विभाग व जनप्रतिनिधियों के साथ विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु बैठक का आयोजन किया। उसी को लेकर आज आयोजित बैठक में उप महाप्रबंधक विद्युत अशोक कुमार गुप्ता, सहायक यंत्री आई एस बघेल, जेई मानवेंद्र सिंह ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनी।
इस दौरान करेरा तहसीलदार दिनेश चौरसिया भी उपस्थित थे। विद्युत विभाग द्वारा भी अपनी परेशानियां बताई गई। बैठक उपरांत उप महाप्रबंधक गुप्ता ने बताया कि कल से ही विद्युत व्यवस्था में सुधार होगा। नगर की विद्युत व्यवस्था के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे। नए ट्रांसफार्मर, केवल, स्टाफ आदि की कमी को भी पूरा कर रहे हैं। श्री गुप्ता ने अधिनस्थ स्टाफ, कार्यरत कर्मचारियों की अलग से बैठक आयोजित कर उनके मध्य कार्य विभाजन भी किया है। उन्होंने दिन का स्टाफ भी बढ़ा दिया है। श्री गुप्ता ने कहा कि करेरा की समस्या को देखते हुए प्रत्येक माह इस प्रकार का आयोजन किया जाएगा जिसमें आमजन और विद्युत अधिकारी आमने-सामने बैठकर समस्याओं पर चर्चा कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अनेक समस्याएं बताई। ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्युत निरंतर न मिलने से रोष व्यक्त किया। बैठक में वीर सिंह गुर्जर, राजीव सिंह सिकरवार, सौरव सिकरवार, डॉक्टर बृजेश अग्रवाल,एस आर खत्री, प्रमोद जैन सहित पत्रकारों ने भी अनेक समस्याएं उठाई जिस पर विस्तृत चर्चा की गई।