करेरा। शहरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 14 में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक तीन की कार्यकर्ता एक माह से आंगनवाड़ी केंद्र संचालन को लेकर परेशान है और जिम्मेदार उसकी परेशानी को सुलझाने के जगह बढ़ा रहे है।
जानकारी के अनुशार नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 14 में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र तृतीय जिसका संचालन प्राथमिक विद्यालय अनाज मंडी के अतिरिक्त कक्ष में किया जा रहा था। केंद्र की कार्यकर्ता सन्नो बानो ने बताया कि उसे स्कूल शिक्षक और प्राचार्य ने कमरा ख़ाली करने के लिए मौखिक कहा जब कमरे से आंगनवाड़ी का सामान नही हटाया तो उनके द्वारा सामान फेक देने की धमकी दी गई जिसके बारे में कार्यकर्ता ने कई बार सुपरवाईजर व परियोजना अधिकारी को समस्या से अवगत कराया लेकिन किसी ने सहयोग नही किया। जब सामान फेकने की चेताबनी से डर कर कार्यकर्ता ने आंगनवाड़ी केंद्र का सामना पास ही एक प्राइवेट कमरे में रख कर केन्द्र संचालन शुरू किया तो परियोजना अधिकारी ने उसे स्कूल से सामान हटा लेने पर डाट फटकार लगाई साथ ही प्राइवेट रूम का केंद्र के रूप किराया न निकाले की बात भी कही।कार्यकर्ता सन्नो बानो ने बताया कि वह केंद्र संचालन को लेकर परेशान है।
Similar Posts
error: Content is protected !!