करेरा। जनपद करेरा क्षेत्र की 63 पंचायतों के कल 14 जुलाई को शाम सारणीकरण और निर्वाचन की घोषणा के बाद समस्त 63 नव निर्वाचित सरपंचों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रमाणपत्रो का वितरण पंचायतों के लिए नियुक्त रिटर्निग ऑफीसर प्रभारी तहसीलदार दिनेश चौरसिया ने किया।
इस दौरान जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी ब्रह्मेन्द्र गुप्ता,राजस्व निरीक्षक विनोद सोनी,प्रीति रावत भी उपस्थित रही। बता दे की करेरा की 66 पंचायतों में से 3 पंचायतों में पहले ही निर्विरोध सरपंच चुने जाने के कारण उन्हें पहले ही प्रमाणपत्र वितरित किए जा चुके है। शेष 63 सरपंचों को प्रमाणपत्रो का वितरण गुरुवार को किया गया।