केंद्रित विद्यालय में मनाया गया तरुणोतासव

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares
करेरा। केंद्रीय विद्यालय, भा.ति.सी.पु.करैरा में कक्षा दसवीं पास छात्रों के भविष्य में विषय चयन में आने वाली शंकाओं के निराकरण हेतु विद्यालय में तरुणोतासव मनाया गया | 
प्राचार्य डॉ. दर्शन लाल मीना के मार्गनिर्देशन में कार्यक्रम प्रभारी अंकुर मिश्रा स्नातकोत्तर शिक्षक भौतिक विज्ञान , सभी विद्यार्थी एवं शिक्षकगण कंप्यूटर लैब  में एकत्रित हुए जहां कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य के उद्बोधन के साथ ही प्रारंभ हुआ| प्रथम सत्र में कंप्यूटर शिक्षक हरीश ओझा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में एवम भविष्य में उसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी | द्वितीय सत्र में हिंदी भाषा के शिक्षक नवीन मीना ने सामूहिक संचार एवम हिंदी भाषा की उपयोगिता के बारे में बताया |
प्राचार्य  ने बताया कि यह कार्यक्रम लगभग एक सप्ताह तक मनाया जाएगा | जिसमे प्रतिदिन विद्यार्थियों को नए नए विषयों के बारे में जानकारी दी जाएगी | विद्यार्थी इसे अपने विषय चयन में शामिल कर बेहतर अधिगम व बेहतर भविष्य निर्माण कर सकेंगे |
0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!