करेरा।आर.टी.सी. करैरा की राजभाषा कार्यान्वयन समिति की प्रथम त्रैमासिक बैठक का आयोजन आज वुधवार को सुरिन्दर खत्री, उप महानिरीक्षक आर.टी.सी. करैरा की अध्यक्षता में किया गया ।
सर्वप्रथम निरीक्षक / हि. अ. राकेश डोगरा, राजभाषा सचिव द्वारा गत तिमाही के दौरान किए गए कार्यों तथा पत्राचार के आंकडों से उपस्थित सभी सदस्यों को अवगत करवाया ।
इसके उपरान्त श्री सुरिन्दर खत्री, उप महानिरीक्षक, आर.टी. सी. करैरा द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों को शासकीय कार्य शत प्रतिशत हिंदी में करने हेतु निर्देशित किया गया । किए गए कार्यो के आंकडों को देखते हुए उनके द्वारा कहा गया कि यह हमारे लिए बहुत ही खुशी की बात है कि आर.टी.सी. करैरा द्वारा लगभग सभी शासकीय कार्य राजभाषा हिंदी में ही किए जा रहे है। परन्तु इन कार्यों को शत प्रतिशत हिंदी में करने की कोशिश की जाए ताकि राजभाषा चल- शील्ड हेतु हमारे संस्थान के अंक सबसे अधिक हो तथा राजभाषा चल- शील्ड हम प्राप्त कर सकें ।
उनके द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया उनकी शाखाओं द्वारा जो भी कार्य किए जा रहे है उन पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि हम चल – शील्ड के दावेदार हो सकें ।