दिन दहाड़े बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने बीच बाज़ार में चालाई गोली

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares

करेरा। चुनावी माहौल में जहां सभी लायसेंसी हथियार थानों में जमा है,ऐसे में आज कच्ची गली बाजार में दो अज्ञात बदमाशों द्वारा अबैध हथियारों से हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। घटना दोपहर के समय की है जब दो अज्ञाय बदमाश बाइक पर आए और कट्टे से बीच बाज़ार में दो राउंड गोली चालाई और निकल गए।दिन दहाड़े बीच बाज़ार में इस तरह से फायरिंग करने के पीछे इनका मकसद क्या था यह तो वही जाने लेकिन इस घटना से बाजार के दुकानदार दहशत में है क्यो की पहले भी अज्ञात बदमाश इसी बाज़ार में एक सर्राफा व्यवसायी में गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दे चुके है।

घटना के कई घंटों तक यहां पुलिस नही पहुची इतना ही नही जब कुछ पुलिस कर्मचारियों को फोन लगाया तो उन्होंने इस तरह की घटना होने से अनभिज्ञता जाहिर की। घटना के लगभग 2 घंटे बाद जब थाना प्रभारी करेरा से घटना के बारे में जानकारी चाही तो उनका भी यही कहना था कि अभी उन्हें कोई जानकारी नही जब मौके पर जाएगे तब कुछ बता सकेंगे अभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ है।

एड

इससे इतना तो समझ आता ही गया होगा कि जब घटना होने के 2 घण्टे बाद तक पुलिस के जिम्मेदार मौके पर जाने की बात कह रहे हो तो भला बदमाशो के हौसले तो बुलंद होंगे ही। हालाकि बाद में पुलिस आसपास दुकानों पर लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगालती नजर आई जिसमे बाइक सवार दोनों युवक जाते दिखाई भी दे रहे है।लेकिन पूरे नगर में नगर परिषद के द्वारा लगाए गए CCTV कैमरे का कंट्रोल रूम थाने में होते हुए भी पुलिस को पर्सनल दुकानदारों के CCTV कैमरों का सहयोग लेना पड़ रहा है। लेकिन पुलिस इसके बाद भी अभी किसी नतीजे पर नही पहुँच सकी है।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!