करेरा। नगर के लिए दुःखद खबर है,भाजपा नेता और ठेकेदार दामोदरदास पोद्दार जिन्हें प्यार से सभी डिग्गू कहकर पुकारते थे अब हमारे बीच नही रहे,उन्होंने आज अन्तिम सांस लेकर सबको अलविदा कह दिया। पोद्दार भाजपा मंडल में महामंत्री पद थे। बताया जाता है कि आज सुबह अचानक उन्हें दिल का दौरा आया और परिजन उन्हें तत्काल झांसी ले गए लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोद्दार के निधन से समूचे करेरा नगर व भाजपा संगठन में शोक की लहर है। अंतिम यात्रा शाम 7:30 बजे निज निवास कृष्णा गंज से निवास से हनुमानधारा मुक्तिधाम के लिए रवाना होगी।
Similar Posts
error: Content is protected !!