करेरा। नगर के अंग्रेजी माध्यम के शाकुंतलम पब्लिक स्कूल में आज 1 जुलाई शुक्रवार को नवीन प्रवेशित बच्चो के लिए वेलकम डे का आयोजन किया गया। निजी स्कूलों में शायद अब एक का यह पहला आयोजन था जब इस तरह से बच्चों प्रवेश उत्सव मनाया गया हालांकि सरकारी स्कूलों में प्रदेश स्तर से स्कूल खुलने के पहले दिन प्रवेश उत्सव मनाने के निर्देश रहते है लेकिन निजी स्कूलों में नही।
इस अवसर पर स्कूल को गुब्बारोंसे सजाया गया।एक सेल्फी प्वाइंट बनाकर नव प्रवेशी बच्चो को फूल मालाए पहना कर इस सेल्फी प्वाइंट पर बैठाकर उनका वेलकम किया गया और फोटो निकाली गई,साथ ही सभी बच्चों को टॉफी दी गई। नव प्रयोग से बच्चे भी खूब प्रसन्न नजर आए और अलग अलग मुद्रा में फोटो भी निकलबाए।इस आयोजन के दौरान विद्यालय डायरेक्टर डॉ बृजेश अग्रवाल, प्राचार्या श्रीमती स्वेता श्रीवास्तव, शिक्षिका श्रीमती सोनल जैन ने बच्चो का वेलकम किया।