खरई,कोटानाका,दीगोद,गणेशखेड़ा सहित लेवा मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
कोलारस(विबेक व्यास)।रिटर्निंग अधिकारी बृज विहारी श्रीवास्तव के निर्देश पर सहायक निर्वाचन अधिकारी दिलीप द्विवेदी द्वारा खरई क्षेत्र के
अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
निर्वाचन कार्य मे लगे अमले की रिपोर्ट पर कुछ ऐसे ग्राम चिन्हित किये गए थे जिनमें मतदान के समय हिंसक घटनाएं होने की संभावना है। जिसको निर्वाचन कार्य मे लगे अमले ने गंभीरता से लिया है। इसी क्रम में बुधवार को सुबह से ही सहायक निर्वाचन अधिकारी दिलीप द्विवेदी ने अति सम्बेदनशील मतदान केंद्रों का तेंदुआ थाना प्रभारी मुकेश दुवोलिया और राजस्व अमले सहित निरीक्षण किया।
वही सुरक्षा की दृष्टि से उक्त मतदान केंद्रों कोटानाका,खरई,लेवा,दीगोद और गणेशखेड़ा पर शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न हो इसके आवश्यक दिशा निर्देश सहायक निर्वाचन अधिकारी दिलीप द्विवेदी ने पुलिस प्रशासन को दिये।
Similar Posts
error: Content is protected !!