करेरा। नगर परिषद के पार्षदों के नामांकन भरने का सिलसिला जारी है।आज वुधवार को 8 उम्मीदबारो ने नामांकन दाखिल किए है।
रिटर्निंग ऑफीसर दिनेशचंद्र शुक्ला से मिली जानकारी के अनुशार आज वार्ड 1 से रानी कुशवाहा ने,वार्ड 2 से भरत सिंह चौहान ने, वार्ड 7 से नन्हे खान पूर्व पार्षद ने, वार्ड 8 से पुष्पा जाटव ने, वार्ड 10 से संजय नीखरा ने, वार्ड 11 से गिरजाबाई ने,वार्ड 13 से सोनम भार्गव ने और वार्ड 15 से खुशबू यादव ने नामांकन दाखिल किया है। अब तक कुल 11 नामांकन आए है। आज से पहले रामकुमारी योगी ने वार्ड 3 से, संगीता ने वार्ड 4 से, राजकुमारी यादव ने वार्ड 15 से और रकेश दुबे ने वार्ड 2 से नामांकन भरा है।