करेरा। नगर परिषद के पार्षदो के उम्मीदबारो का नामांकन भरना शुरू हो गया है। शनिवार को शुरू हुए इस सिलसिले में पहले दिन तो कोई आवेदन नही आया। लेकिन आज सोमवार को एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल किया है यानी यह कह सकते है कि आज से शुरुआत हो गई।
आज पहला नामांकन वार्ड क्रमांक 2 से राकेश दुवे ने दाखिल किया है। वही वार्ड 1 से भी नामांकन दाखिल के लिए अंतिम समय 3 बजे से 10 मिनिट पहले अपने समर्थकों के साथ नामांकन भरने पहुची थी लेकिन फार्म के साथ शपथ पत्र नोटरी न होने से वह आज नामांकन दाखिल नही कर सकी।
error: Content is protected !!