चुनाव सम्पन्न कराने में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी की अहम भूमिका – कलेक्टर

0 minutes, 4 seconds Read
0Shares


शिवपुरी। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन का प्रथम प्रशिक्षण पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-1 उत्‍कृष्‍ट विद्यालय पिछोर में सम्पन्न हुआ जिसमें कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह एवं एसपी राजेश सिंह चंदेल ने प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर प्रशिक्षणार्थियों से संवाद किया एवं निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से कराने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल मतदान संपन्न कराने में पीठासीन अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, आप जितनी अच्छी ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे, उतने अच्छे ढंग से मतदान के दिन चुनाव संपन्न करा सकेगें। साथ ही प्रशिक्षण में मतपेटियां बढ़ाए जाने के भी निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कहा गया कि मतगणना मतदान केन्‍द्र पर ही कराना होगी। इसके लिए अपने आपको तैयार करें, हमारे पास पर्याप्त संसाधन है किसी भी प्रकार की चिंता न करें। हमें निष्पक्षता के साथ निर्वाचन तो कराना ही है एवं साथ में निष्‍पक्षता दिखाई भी देना चाहिए।
इसके पश्चात द्वितीय पाली में प्रेक्षक अनूप तिवारी ने प्रशिक्षणाथीयों से शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने की बात कही एवं चुनाव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। साथ ही मास्टर ट्रेनर द्वारा दी जाने वाली जानकारी का अच्‍छे से अध्ययन करने की बात कही। जिससे मतदान वाले दिन दिक्कत न  हो। इसके पश्चात प्रेक्षक द्वारा स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया। साथ ही पिछोर में मतदान केन्द्र क्रमांक 127, 128, 129 एवं भौंती के मतदान केन्द्र क्रमांक 162 से 169 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
इसके बाद खनियाधाना के शासकीय विद्यालय में चल रहे प्रशिक्षण कार्य का  जायजा लिया। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन अधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें और निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराएं। किसी भी प्रकार के भय में ना रहे। पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए टीम भावना से काम करें।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!