भगवान तो भक्तो का कष्ट हरने वन को गए थे- साध्वी वृंदा भारती

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares


करैरा। सिलानगर में चल रही भगवान कथा में कथा व्यास सुश्री साध्वी वृंदा भारती जी ने आज राम बनगमन की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम वनवास क्यों गए इस पर गोस्वामी जी ने रामचरितमानस में लिखा हैं-
सो केवल भक्तन हित लागी
परम कृपालु प्रणत अनुरागी
वन में गए ठाकुर जी तो केवल भक्तों के लिए, भक्तों के कष्टों को दूर करने के लिए गए थे,पृथ्वी मैया भार का हरण करने के लिए, राक्षसों का उद्धार करने के लिए, संतों की रक्षा करने के लिए भगवान बन गए थे। मैया कैकई ने राम जी को वनवास मांगा था। पिता का वरदान झूठा न हो , माता पिता के आदेश का पालन हो इस लिए उन्होंने वन गमन के रुख किया। इस प्रसंग से हमें यह सीख मिलती है कि माता पिता के आदेश का पालन हमारे लिए सर्वोपरी है।
कथा के यजमान श्रीमती नीरज अच्छे लाल लोधी सिलानगर पटपरा है।कथा में बलवीर सिंह लोधी शिव कुमार लोधी वैजनाथ सिंह पाल मोहर सिंह लोधी रविन्द्र लोधी आदि का सहयोग है।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!