मतदान दो चरणों में 6 जुलाई एवं 13 जुलाई को होगा
शिवपुरी।नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के लिये निर्वाचन कार्यक्रम बुधवार को मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कर दिया है। आयोग के अनुसार 11 जून को प्रातः 10ः30 बजे से निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन और नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करना, स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन, मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन होगा।
आयोग के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों को लेने का काम 11 जून से प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक, नाम-निर्देशन पत्र की अंतिम तिथि 18 जून को 10ः30 से अपरान्ह 3 बजे तक रहेगी। नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 20 जून को 10ः30 बजे से होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जून बुधवार प्रातः 10ः30 से अपरान्ह 3 बजे तक रहेगी। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतिकों का आवंटन 22 जून बुधवार को अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद होगा। मतदान यदि आवश्यक हो तो 6 जुलाई को प्रथम चरण का और 13 जुलाई को द्वितीय चरण का मतदान प्रातः 7 से सायं 5 बजे तक होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा प्रथम चरण की 17 जुलाई को और द्वितीय चरण की 18 जुलाई को प्रातः 9 बजे से होगी।
प्रथम चरण मे (6 जुलाई 2022)
नगर परिषद बदरवास,
नगर परिषद खनियाधाना,
नगर परिषद रन्नौद
द्वितीय चरण में (13 जुलाई 2022)
नगर पालिका परिषद शिवपुरी
नगर परिषद बैराड
नगर परिषद कोलारस
नगर परिषद करेरा
नगर परिषद पिछोर
नगर परिषद पोहरी
नगर परिषद मगरौनी