शिवपुरी। शहर की कोतवाली पुलिस ने नगरपालिका के अध्यक्ष के बेटे रजत शर्मा के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है.
पीड़िता ने बताया कि रजत शर्मा से उसकी मुलाकात फेसबुक के माध्यम से हुई थी और दोस्ती आगे बढ़ती चली गई थी इसके बाद रजत शर्मा ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए, 2023 से लगातार रजत शर्मा शारीरिक संबंध बनाता रहा और शादी का झांसा देता रहा. उसके बाद से दोनों में नजदीकियां बढ़ती गई और शारीरिक संबंध बढ़ते चले गए. इसके बाद दोनों के परिवार वालों को भी दोनों के संबंध पता था और शादी का भी जिक्र था. लेकिन 27 मार्च 2025 को अंतिम बार शारीरिक संबंध बनाने के बाद से लगातार रजत शर्मा युवती से शादी के लिए मना करता रहा और कहता रहा कि मेरे घर वाले नहीं मानेंगे. जिसके बाद युवती ने कोतवाली पुलिस में बलात्कार की एफआईआर दर्ज कराई है.