शिवपुरी। थाना देहात पुलिस ने प्रेम प्रसंग के चलते हुई युवक राहुल चौधरी की हत्या का 24 घंटे में खुलासा करते हुए दो आरोपियों रविन्द्र उर्फ बिट्टू परिहार और योगेन्द्र उर्फ छोटू जोशी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि रविंद्र और बिट्टू परिहार की मुंह बोली बहन के साथ मृतक का प्रेम प्रसंग था
मामला 28 अप्रैल को सामने आया जब कोटा-झांसी हाईवे पर ग्राम सुजवाया के पास पुलिया के पास एक अधजला शव मिला। पुलिस ने जांच शुरू की और मृतक की पहचान 25 वर्षीय राहुल चौधरी निवासी जवाहर कॉलोनी, पुरानी शिवपुरी के रूप में हुई।
परिजनों के अनुसार राहुल को आखिरी बार उसके दोस्त बिट्टू परिहार और छोटू जोशी के साथ देखा गया था। पूछताछ में बिट्टू परिहार ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि राहुल की नजदीकी उसके मुंहबोली बहन से हो गई थी, जिससे वह नाराज था। बार-बार समझाने के बावजूद राहुल ने रिश्ता नहीं तोड़ा और बिट्टू को सार्वजनिक रूप से अपमानित भी किया करता
बिट्टू और छोटू ने 27 अप्रैल को राहुल को पार्टी के बहाने कार में बैठाया और पावर हाउस मैदान सतनवाड़ा ले गए। वहां उसे शराब पिलाकर चाकू से हमला किया और फिर पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दी। शव को कार में डालकर सुनसान जगह ले जाकर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया ताकि पहचान न हो सके। बाद में उन्होंने कपड़े जला दिए और नया पहनकर शादी समारोह में शामिल हो गए ताकि खुद को घटनास्थल से दूर साबित कर सकें। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कार, चाकू, मोबाइल और जलाए गए कपड़ों की राख बरामद कर ली है।