राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर सम्मान समारोह में प्रदान किया गया।
करैरा। करैरा के वरिष्ठ साहित्यकार श्री रमेश चन्द्र वाजपेयी को दिल्ली में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर सम्मान समारोह में संत शिरोमणि श्री तुलसीदास सम्मान से सम्मानित किया गया ।दिल्ली में काव्य हिंदुस्तान अंतर्राष्ट्रीय साहित्य समूह लीचीपुरम मुजफ्फरपुर विहार द्वारा सम्मान समारोह गांधी शांति प्रतिष्ठान भवन नई दिल्ली आयोजित किया गया जिसमें देश के ख्यातिनाम साहित्यकारों ने सम्मिलित होकर आयोजन का गौरव बढ़ाया।
श्री रमेश चन्द्र वाजपेयी को यह सम्मान हिंदी, शिक्षा, साहित्य एवं सामाजिक क्षेत्र में अप्रतिम अवदान के लिए संत शिरोमणि श्री तुलसीदास सम्मान से सम्मानित किया गया ।
इस उपलब्धि के लिए करैरा के साहित्यकार चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, घनश्याम योगी, डा. राजेन्द्र गुप्ता,प्रभुदयाल शर्मा, सतीश श्रीवास्तव,डॉ ओमप्रकाश दुबे, प्रमोद गुप्ता भारती, सौरभ तिवारी सरस, सहित करैरा के गणमान्य नागरिकों और पत्रकारों ने बधाई दी है ।