करेरा। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी के छात्रों ने रीजनल स्पोर्ट्स मीट में 17 पदक लेकर इतिहास रचकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
केंद्रीय विद्यालय के खिलाड़ियों ने हाल ही में आयोजित रीजनल स्पोर्ट्स मीट में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 17 पदक (3 स्वर्ण, 14 कांस्य) अपने नाम किए। विद्यालय के 25 छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर खेल प्रतिभा का परचम लहराया।
प्रमुख उपलब्धियाँ:
- निर्मल लोधी ने 400 मीटर एवं 800 मीटर दौड़ में दो स्वर्ण पदक जीतकर असाधारण प्रदर्शन किया।
- अनुराग परिहार ने लॉन्ग जंप स्पर्धा में एक स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
- विद्यालय की क्रिकेट टीम ने 14 कांस्य पदक जीते।
- 3 छात्राओं—अनन्या बैरागी, संध्या कुशवाह व ख़ुशी साहू—को राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार सारस्वत ने विजयी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा, “यह उपलब्धि हमारे छात्रों के कठिन परिश्रम, अभिभावकों के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। खेलों में अनुशासन और समर्पण की यह भावना भविष्य में और ऊँचाइयों तक ले जाएगी।”
विद्यालय के खेल प्रभारी सुश्री दिव्या ने बताया कि इस सफलता से प्रेरित होकर आगामी प्रतियोगिताओं के लिए विशेष प्रशिक्षण योजना बनाई जा रही है।
इस प्रतियोगिता में छात्रों के साथ आलोक कुमार ओझा, रौनक राय, रवीन्द्र , श्रीमती गीतांजलि , श्रीमती दीप्ति झा, सुश्री आरोही एवं श्रीमती विजया सम्मिलित हुए, जिनका सहयोग इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण रहा।