करैरा। जनपद पंचायत करेरा की साधारण सभा की बैठक जनपद के सभा कक्ष में पंचायती राज दिवस पर जनपद अध्यक्ष पुष्पेंद्र जाटव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में करेरा को जिला बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया जिसे शासन को मांग सहित भेजा जाएगा। अध्यक्ष पुष्पेंद्र जाटव ने बताया गया कि भारत में पंचायती राज व्यसवस्थाे में नींव का पत्थीर है जनपद पंचायत करैरा जिला शिवपुरी की साधारण सभा की बैठक में एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में संकल्प महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम से पारित किया गया व अध्यक्ष एवं समस्त जनपद सदस्यो के द्वारा करैरा को जिला बनाये जाने हेतु बैठक में प्रस्ताव रखा गया जिसमें सभी सदस्यो के द्वारा प्रस्ताव सर्व सम्माति से पारित किया गया है। बैठक में जनपद उपाध्यक्ष शिवानी यादव एवं समस्त जनपद सदस्य सीईओ ब्रह्मेन्द्र गुप्ता भी उपस्थित रहे।
