आगर मालवा। जिले में एक खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया है। अवैध संबंधों के शक में एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया है।मामला है बडौद थाना क्षेत्र के ग्राम नाना देहरिया का, जहां 35 वर्षीय युवक पर 5 से 6 लोगों ने मिलकर तलवार से हमला किया और उसका प्राइवेट पार्ट काट डाला। युवक को गंभीर हालत में सुसनेर के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि हमले की वजह अवैध संबंधों को लेकर पुरानी रंजिश थी। गौरतलब है कि करीब 6 महीने पहले भी दोनों पक्षों में विवाद हो चुका था। घटना की सूचना मिलते ही सुसनेर पुलिस हरकत में आई और तहरीर के आधार पर जीरो पर कायमी करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।