अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी की दिनारा नगर इकाई के द्वारा दिनारा प्रीमियम लीग (DPL)का आयोजन किया गया

0 minutes, 1 second Read
0Shares

दिनारा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी की दिनारा नगर इकाई के द्वारा दिनारा प्रीमियम लीग (DPL)का आयोजन किया गया ।प्रांत कार्यकारणी सदस्य कृष्णा सांवला ने बताया यह क्रिकेट टूर्नामेंट 30 मार्च से 6 अप्रैल तक आयोजित किया गया था । इसमें कुल 10 टीमों ने भाग लिया ।
आज दिनांक 6/04/2025 को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया । यह मुकाबला दिनारा A vs रॉयल चैलेंजर दिनारा के बीच खेला गया । इस मुकाबले में दिनारा A टीम विजेता रही । विजेता टीम को 2100 का नगद पुरस्कार व ट्रॉफी दी गई एवं विजेता टीम के समस्त खिलाड़ियों को भी शील्ड वितरित की गई। व उपविजेता टीम को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया । एवं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विक्की रजक , सबसे ज्यादा विकेट, सबसे ज्यादा छक्के और चौके लगाने वाले खिलाड़ियों को भी पुरुस्कार दिए गए। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के खेलो भारत आयाम के माध्यम से खिलाड़ियों को विश्व स्तर तक अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार हमारे क्षेत्र के खिलाड़ियों भी उभर के आए इसीलिए यह आयोजन किया गया ।
वहीं दिनारा नगर अध्यक्ष प्रशांत परिहार ने बताया कि इस आयोजन से समस्त दिनारा नगर के आस पास के क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला । एवं उन्होंने कहा कि दिनारा नगर में एक अच्छा खेल परिसर न होने के अभाव में टूर्नामेंट में कई परेशानी भी आई । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिनारा नगर में एक अच्छे खेल परिसर बनाने की मांग प्रशासन से करती है। जिससे भविष्य में ओर अच्छे आयोजन हो सके। इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका आशिक यादव की रही एवं विक्की रजक, राजा रजक, आदर्श भगत, प्रिंस गुप्ता, हेमंत प्रजापति एवं नगर के समस्त कार्यकर्ताओं ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!