खंडवा । जिले में गणगौर उत्सव के दौरान बड़ा हादसा सामने आया है । यहां गणगौर मैया के विसर्जन के लिए गांव के कुएं की सफाई करने उतरे 8 ग्रामीण उसी कुएँ में दलदल में डूब गए हैं । हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी कुंए के आसपास जमा हैं । अब तक 3 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं । मिली जानकारी के अनुसार घटना शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है। पहले 5 लोग सफाई करने कुंवे में उतरे थे । जिसके बाद वे लोग जब डूबने लगे तो उन्हें बचाने 3 लोग और कुंवे में उतरे । इस तरह सभी 8 लोग डूब गए ।
हादसा जिले के छैगांव माखन तहसील में हुआ है । मौके पर फिलहाल छैगांव माखन थाने की पुलिस टीम सहित एंबुलेंस एवं क्रेन पहुंच चुकी है । इधर खंडवा जिला प्रशासन के अमले ने भी मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य अपने हाथ मे ले लिया है । मौके पर खण्डवा जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता, एसपी मनोज राय, एसडीएम बजरंग बहादुर भीड़ को मौके से दूर करने की कोशिश कर रहे हैं । भीड़ के चलते बचाव कार्य मे भी परेशानी आ रही है ।
इधर हादसे के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है । गांव के लोग कुएं में गिरे लोगों के सुरक्षित रेस्क्यू के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं ।
पूरा मामला खंडवा जिले के छैगांव माखन तहसील के अंतर्गत आने वाले कोंडावत गांव का है । हालांकि फिलहाल जिला मुख्यालय से पहुंची एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम क्रेन के जरिये कुंए में डूबे हुए लोगों को निकालने की कोशिश में जुटी है ।