करैरा।होली की भाई दौज पर आज रविवार को सब जेल करेरा में बहिनो ने पहुचंकर जेल में बंद अपने भाईयों को तिलक लगाकर उनके जल्द रिहा होने की कामना की। जेल पर भाइयो से मिलने के लिए सुबह से ही बहिनो के पहुँचने का सिलसिला शुरू हो गया था।सहायक जेल अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया इस अवसर पर 96 कैदियों की 208 माता बहनों से मुलाकात कराई गई। इस दौरान बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाई एवं उनकी लंबी उम्र की कामना की।
