मेहनती, कर्तव्य निष्ठ कर्मचारी थे लेखापाल बाजपेई -संयुक्त संचालक कुमरे

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares

मंडी लेखापाल को व्यापार मंडल, एवम मंडी समिति ने दी भावभीनी विदाई,

करेरा। कृषि उपज मंडी में पदस्थ लेखापाल शरद वाजपेई की अर्धवर्षिकी पूरी होने पर एक भावभीनी विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्वालियर संभाग के संयुक्त संचालक एस के कुमरे, मंडी सचिव करैरा विजय मीणा, कोलारस सचिव रियाज अहमद, पिछोर मंडी सचिव बलवीर यादव, मंडी निरीक्षक विनोद गुप्ता ने शरद वाजपेई को शॉल, श्रीफल, ट्रॉली बैग और अंगवस्त्र भेंट किए। इस अवसर पर संयुक्त संचालक एस के कुमरे ने कहा कि बाजपेई मेहनती वा कर्तव्य निष्ठ कर्मचारी थे। आप लोगो को इनसे प्रेरणा लेकर काम करना चाहिए।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि घनश्याम योगी ने गीत सुनाकर सभी को भावुक कर दिया। साहित्य कार सतीश श्रीवास्तव ने भी गीत सुनाकर विदाई दी। व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश पहारिया, अध्यक्ष राजीव नीखरा और व्यापार मंडल ने भी स्मृति चिन्ह भेंट कर शरद वाजपेई के कार्य व्यवहार की प्रशंसा की।

विदाई समारोह में ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष भोला महाराज, पाल समाज के गोपाल पाल, नरवर जनपद अध्यक्ष पति गौरव पाल, नरेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश तिवारी, आदर्श त्रिपाठी, शिक्षक मनोज त्रिपाठी सहित कई गणमान्य नागरिकों और परिजनों ने भाग लिया। अंत में परिजनों और स्टाफ ने बैंड बाजों के साथ मंडी कार्यालय से शरद वाजपेई के घर तक विदाई जुलूस निकाला।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!