करेरा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को निशुल्क खाद्यान वितरण किया जा रहा है। सरकार ने पात्रता सुनिश्चित करने के लिये ई-के बाई सी अनिवार्य कर दिया गया है।
कमिश्नर ग्वालियर तथा जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी द्वारा की गई बी. सी. बैठक में उक्त निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के पालन में अनुविभागीय अधिकारी करैरा अजय शर्मा ने अनुविभाग क्षेत्र के सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानो पर पदस्थ विक्रेताओं, सहायको तथा प्रबंधकों की बैठक का आयोजन रामराजा गार्डन करेरा में किया तथा बन दू बन चर्चा कर के बाई सी किये जाने हेतु प्रगति की समीक्षा की तथा आने वाली कठिनाइओ के निराकरण हेतु समबंधितो को निर्देशित किया।
ईकेबाईसी तथा वितरण एप, तथा 181 पर होने बाली शिकायतों के समाधान हेतु अभिषेक दुबे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी करेरा तथा भगवत सहाय सक्सेना प्रवधक मार्केटिंग करेरा ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया तथा ई.के बाई सी किये जाने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया।
आयोजित बैठक में जीतेन्द्र शर्मा शाखा प्रबंधक भण्डारण केन्द्र करेरा ,कु सिमरन निगौतीया एन ए एन, संदीप तोमर, जीतेन्द्र सिंह, मार्केटिंग नरवर विनय दुबे प्रबंधक, परिवहन कर्ता जीतू यादव तथा करेरा नरवर के सभी विक्रेता उपस्थित थे। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा प्रतिदिन बी सी के माध्यम से प्रगति कार्य की समीक्षा की जावेगी तथा होली त्योहार के पूर्व उपभोक्ताओं के राशन वितरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। तया घर घर जाकर इ. के. बाई सी का कार्य करे जिससे लक्ष्य पूर्ण हो सके।